सुनील जाखड़ द्वारा पार्टी नेताओं को ‘आपदा में अवसर’ ढूंढने वाले नेताओं से सावधान रहने की अपील , पार्टी विरोधी कार्रवाइयों में शामिल लोगों पर पार्टी हाई कमांड की नजर
कहा इस समय कोविड-19 की रोकथाम हमारा एजेंडा होना चाहिए
कोटकपूरा केस संबंधी पंजाब सरकार व हाई कमांड गंभीर, होगा न्याय
पार्टी विरोधी कार्रवाइयों में शामिल लोगों पर पार्टी हाई कमांड की नजर
चंडीगढ़ 20 मई
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी नेताओं को उन नेताओं से सावधान किया है जो ‘आपदा में अवसर’ ढूंढते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती लोगों को कोविड-19 से बचाना है व इस असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के इरादे लोकहित में नहीं कहे जा सकते।
आज यहां से जारी बयान में श्री जाखड़ ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सिट की जांच संबंधी आए निर्णय के बाद बेशक लोगों के मनों में इस केस को लेकर चिंताएं पैदा हुई हैं पर पंजाब सरकार व कांग्रेस हाई कमांड इस मुद्दे पर पूरी तरह गंभीर है व इस केस में इंसाफ अवश्य होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में जब कुछ लोग मौका ढूंढ कर जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं उसे किसी भी तरीके से सही नहीं कहा जा सकता।
जाखड़ ने कहा कि अपने मीटिंगों में हाजिर लोगों के झूठे आंकड़े देकर ये नेता ऐसे अभियान की लीडरशिप करने का भ्रम पाल रहे हैं जो के असल में कोई अभियान है ही नहीं। उन्होंने अल्टीमेटम देकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश करने वाले नेताओं से पार्टी नेताओं को अवगत कराते हुए कहा कि इनकी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाइयों पर हाईकमान नजर रखे हुए हैं व ऐसे नेताओं का साथ घाटे का सौदा साबित होगा। इसीलिए ऐसे नेताओं से दूर रहा जाए जो अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और जिन्हें इस समय पंजाब के असल मुद्दे कोविड के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई की बजाय अपने हित सर्वोपरि हुए पड़े हैं।
जाखड़ ने कहा कि फिर भी अगर किसी वरिष्ठ नेता की कोई भावना आहत हुई है तो उसका हल करने के लिए पार्टी हाई कमांड कार्यरत है ।उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमांड के सारा मसला ध्यान में है व इस मसले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस समय किसी गलतफहमी में आकर कोविड़ से ध्यान न हटाया जाए क्योंकि हमारी सबकी जिम्मेदारी लोगों के प्रति होनी चाहिए और लोगों की इस समय सबसे बड़ी जरूरत कोविड़ को रोका जाना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेता अपने कोविड-19 काम के लिए सरकार द्वारा दिए कार्यक्रम पर फोकस करें 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोविड-19 से बचाव के लिए सेवा कार्य करते हुए इस दिवस को मनाएं ।उन्होंने नेताओं को कहा कि वे पार्टी में विश्वास रखें, पार्टी हाई कमांड जल्द ही इस मसले का हल कर देगी।