पंजाब के ड्रग रैकेट केस की हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच कल से शुरू करेगी सुनवाई
पंजाब के 6000 हजार करोड़ के ड्रग रैकेट मामले पर हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच कल से सुनवाई शुरू करने जा रही है। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने कहा था कि मामले की सभी जांच रिपोर्ट्स दो से तीन साल पहले हाईकोर्ट को सौंपी गई थी, अब स्पेशल बेंच इन सभी रिपोर्ट्स को देखने के बाद ही आगे आदेश जारी करेगी।
इस केस की जल्द सुनवाई करने के लिए एडवोकेट नवकिरण सिंह ने ही हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी पर हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने कहा था कि इस केस की सुनवाई करने के लिए उनकी बेंच अभी हाल ही में बनाई गई है। जबकि इस मामले में की गई सभी जांच की रिपोर्ट्स दो से तीन साल पहले हाईकोर्ट को सौंपी गई थी, जो हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जुडिशियल की कस्टडी में हैं। अब इन पर कोई भी आदेश देने से पहले बेंच इन सभी रिपोर्ट्स को देखेगी। इसलिए हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार जुडिशियल को यह सभी रिपोर्ट्स अगली सुनवाई से पहले बेंच के सामने पेश करने के आदेश दिए थे।
नवकिरण सिंह ने इससे पहले इन सभी रिपोर्ट्स को खोले जाने की हाईकोर्ट से मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को नोटिस भेज कर जवाब देने के आदेश दिए हुए हैं।