Punjab
बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख से कस्टडी में लेकर पूछताछ किए जाने की मांग को हाईकोर्ट ने की ख़ारिज, वीसी के जरिए ही SIT कर सकती है पूछताछ: हाईकोर्ट
बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख से कस्टडी में लेकर पूछताछ किए जाने की मांग को हाईकोर्ट ने ख़ारिज करते हुए इस मामले में दर्ज तीनों FIR पर डेरा प्रमुख से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही पूछताछ किए जाने के आदेश दे दिए हैं।
काबिलेगौर है कि डेरा प्रमुख ने इस केस में दो हफ्ते पहले एक अर्जी देते हुए कहा था कि बेअदबी मामले में उन्हें एक FIR में पहले ही पेशी से छूट मिल चुकी है, अब दो और FIR हैं जिनमे ट्रायल कोर्ट ने SIT को पूछताछ की इजाजत दी है। डेरा प्रमुख ने अर्जी दाखिल कर कहा कि पहले की FIR में जो आदेश दिए हुए हैं वही आदेश इन FIR में भी दिए जाएं। हाई कोर्ट ने आज डेरा प्रमुख की इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए SIT को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही इन तीनों FIR में पूछताछ करने के आदेश दे दिए हैं।