Punjab
अनुसूचित जाति आयोग की तरफ से रवनीत सिंह बिट्टू निजी तौर पर तलब
चंडीगढ़, 16 जूनः
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने आज एक मामले में लुधियाना से लोक सभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू को 22 जून, 2021 को प्रातः काल 11.30 बजे आयोग के समक्ष निजी तौर पर पेश होने के लिए कहा गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपरसन तेजिन्दर कौर ने बताया कि पवन कुमार टीनू की तरफ से एक ऐतराज योग्य वायरल वीडियो और अखबारों में प्रकाशित खबरों सम्बन्धी शिकायत पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग को की गई थी।
उन्होंने बताया कि आयोग की तरफ से पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग एक्ट -2004 की धारा 12 (2) ऐ के तहत प्रदान शक्तियों के सम्मुख इस शिकायत की जांच करने का फैसला किया गया है और इस सम्बन्ध में 22-06-2021 को प्रातः काल 11.30 बजे सुनवाई निर्धारित की गई है।