Punjab
2022 के चुनावों में किसान बनेंगे गेम चेंजर: सिद्धू
कहा, सिर्फ काले कानून रद्द करवाना ही नहीं बल्कि यूनियनों के आंदोलन को एक आर्थिक शक्ति में बदलने की जरुरत
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बारफिर ट्वीट करते हुए अपनी रणनीति साफ कर दी है, उन्होंने साफ संदेश दे दिया है कि 2022 के पंजाब विधान सभा चुनावों में किसान गेम चेंजर की भूमिका निभाने वाले हैं।
अपने ट्वीट में उन्होंने किसान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ का नारा दे दिया है और कहा है कि यह मुहीम सिर्फ काले कानूनों को रद्द करवाने भर की नहीं है, बल्कि उससे आगे की है। जिसमे प्रगतिशील एजेंडा के साथ यूनियनों के सामाजिक आंदोलन को एक स्थायी आर्थिक शक्ति में बदलना है। जिससे की राजनैतिक निर्णय लेने वालों को प्रभावित किया जा सके…..।