Himachal Pradesh

ऊना:9 जुलाई तक केवल 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों की ही वैक्सीनेशन

9 जुलाई तक केवल 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों की ही वैक्सीनेशन
ऊना, 1 जुलाई: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जुलाई तक केवल 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु 9 जुलाई तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, क्योंकि दूसरी डोज की मांग बढ़ रही है। उन्होंने 45 प्लस आयु के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह 9 जुलाई तक वैक्सीन की पहली डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन की अधिक मांग के कारण 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कुछ दिनों बाद दोबारा शुरु किया जाएगा।
सतपाल सत्ती ने ऊना विस क्षेत्र में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की
ऊना (1 जुलाई)- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विस क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनकी परियोजनाओं पर चर्चा की तथा सभी योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सत्ती ने कहा कि अगर किसी परियोजना को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है, तो वह इसकी जानकारी उन्हें दें, ताकि मामला प्रदेश सरकार के ध्यान में लाया जा सके तथा उसके लिए धन का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं है तथा सभी विभाग समय पर अपने परियोजनाओं को पूर्ण करने के प्रयास करें।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सतपाल सत्ती ने वितरित की 1.20 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता
60 परिवारों को गृह निर्माण के लिए 1.11 करोड़ व राहत राशि के रूप में 9.60 लाख वितरित किए
ऊना (1 जुलाई)- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला परिषद हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 60 परिवारों को 1.11 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस योजना के तहत घर बनाने के लिए 1.85 लाख रुपए प्रति परिवार की आर्थिक सहायता मिलती है। इसके अतिरिक्त सतपाल सत्ती ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को भी 9.60 लाख रुपए की राहत राशि के चैक प्रदान किए।
इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक देश के सभी परिवारों को घर देने का लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत ऊना विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में 700 लाभार्थियों का चयन किया गया है तथा पिछले चार वर्षों में 400 परिवारों को घर बनाकर दिए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से ऊना को सबसे ज्यादा मकान मिले हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी इस योजना के तहत पूरे ऊना जिला में 360 घर बनाए गए हैं, जिस पर 5.50 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गई है। इस योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया। 
छठे राज्य वित्तायोग ने कहा कि जिला ऊना में प्रत्येक परिवार को अपना घर दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन को उन्होंने प्रत्येक विस क्षेत्र में कम से कम दो जगहों पर ऐसी भूमि चिन्हित करने को कहा है, जहां पर भूमिहीनों को मकान बनाने के लिए जगह दी जा सके। कॉलोनी बनाने के लिए चिन्हित भूमि पर प्रदेश सरकार सड़क, बिजली व पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने किसी के पास घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध न हो, तो उसे भूमि भी दी जा सकती है।
चिकित्सक दिवस पर दी बधाई
सतपाल सिंह सत्ती ने कार्यक्रम के दौरान चिकित्सक दिवस की बधाई भी दी और कहा कि कोरोना संकट में अगर हम नियम मानें तो डॉक्टरों के लिए यह सबसे बड़ा उपहार होगा। वैश्विक महामारी के दौर में डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा में लगे हैं। अभी हमने कोरोना की दो लहरें देखीं तथा विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में अगर सभी सावधानियां बरतें तो तीसरी लहर से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं, पुलिस, होमगार्ड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सामाजिक-राजनीतिक संगठनों व शिक्षकों ने दूसरी लहर के दौरान बेहतर काम किया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, नगर परिषद ऊना अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, पार्षद ममता कश्यप, उर्मिला चौधरी, इंदु बाला, विनोद पुरी, खामोश जैतिक, कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, सहायक अभियंता अश्वनी कुमार, जेई राजेंद्र सैणी, आशुतोष शर्मा, मनीष कुमार, सुशील कुमार, विजय कुमार, अमन कुमार, सुखविंदर सांगरा तथा कैप्टन चरणदास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
????????????????????????????????????
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास पर
ऊना, 1 जुलाई: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर शुक्रवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रातः 11 बजे डीहर तथा दोपहर 12 बजे धनेत में विभिन्न स्थानों का दौरा कर विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत सायं 4 बजे समूर, बरनोह, कुरियाला व झंबर में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 3 जुलाई को प्रातः 9.20 बजे आईपीएच विश्राम गृह थानाकलां में लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे और उनका निवारण करेंगे। तद्पश्चात  प्रातः 11.30 बजे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!