भारतीय किसान यूनियन से राकेश टिकैत और नरेश टिकैत निकाले गए
भारतीय किसान यूनियन से राकेश टिकैत और नरेश टिकैत निकाले गए.
किसानों के बड़े नेता स्वर्गीय महेन्द्र सिंह टिकैत की 11वीं पुण्यतिथि पर ही उनकी बनाई भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) दो धड़ों में बट गई. रविवार को लखनऊ के गन्ना संस्थान सभागार में भाकियू कार्यकारिणी की बैठक में महेंद्र सिंह टिकैत के दोनों बेटे नरेश टिकैत और राकेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) से बर्खास्त कर दिया गया. नरेश टिकैत को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है
कृषि क्नूनो के खिलाफ 2020 में शुरू हुए किसानों के विरोध का एक बड़ा चेहरा राकेश टिकैत को भारतीय किसान संघ (बीकेयू) ने स्पोक्समैन के पद से हटा दिया है। वह संघ के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थे। विशेष रूप से, उनके भाई नरेश टिकैत को भी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। यह बताया गया है कि दोनों को “राजनीति खेलने” और “एक राजनीतिक दल के हित में काम करने” के लिए हटा दिया गया है। नरेश टिकैत को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने के तुरंत बाद, संगठन ने किसान नेता राजेश सिंह चौहान को बीकेयू का नया प्रमुख नियुक्त किया।