अब ऑर्बिट की बसें जब्त करना राजा वड़िंग को पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने बसें छोड़ने और परमिट बहाल करने के दिए आदेश
अब ऑर्बिट की बसें जब्त करना राजा वड़िंग को पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने बसें छोड़ने और परमिट बहाल करने के दिए आदेश
बादलों की ऑर्बिट एविएशन की बसें जब्त कर उनका परमिट रद्द करना परिवहन मंत्री को भारी पड़ गया है। ऑर्बिट की याचिका पर हाईकोर्ट ने जब्त बसें छोड़ने और ऑर्बिट का परमिट प्रोविजनल तौर पर बहाल करने के आदेश देते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
ऑर्बिट एविएशन ने हाईकोर्ट को बताया था कि उनके टैक्स का जो बकाया था वह उसे चार किश्तों में भरने के लिए तैयार थे। जिसकी अथॉरिटी ने पिछले महीने 11 अक्तूबर को इजाजत भी दे दी थी और इसके बाद उन्होंने पहली किश्त भर दी। लेकिन इसके एक हफ्ते बाद 18 अक्तूबर को वह आदेश रद्द कर दिए, जिसके अनुसार उन्हें चार किश्तों में टैक्स भरने की छूट दे दी थी। इसके बाद उनकी बसेब जब्त कर परमिट रद्द का दिया।
हाईकोर्ट ने इस पर सरकार से पूछा कि जब पहले किश्तों में टैक्स भरने की इजाजत दी थी तो वह इजाजत वापिस लिए जाने से पहले ऑर्बिट एविएशन को नोटिस भेज सूचित क्यों नहीं किया गया। ऐसे में हाईकोर्ट ने इस पर सरकार को नोटिस भेज जवाब देने के आदेश दिए हैं और जब्त बसें छोड़ने और परमिट को प्रॉवीजल तौर पर बहाल करने के भी आदेश दे दिए हैं।