Punjab
रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने सिविल सर्जन और एसएमओ को मांग पत्र सौंपे
जिला पठानकोट रेडियोग्राफर एसोसिएशन की ओर से सीएचसी घरोटा से सीनियर रेडियोग्राफर हरजीत सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग की। जिसमें पे-कमिशन बारे चर्चा की गई और बताया कि सरकार उन्हें केंद्र की पैट्रोन की तर्ज पर वेतन स्केल जबरदस्ती थौप रही है, जो कि बहुत कम है और निंदा योग है। इसके अलावा सरकार ने पहले से दिए जा रहे भतो में कटोती की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रेडियोग्राफर कैटागिरी का बहुत बड़ा योगदान रहा है और उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन-रात अपनी सेवाए दी और आईसोलेशन वार्ड में जाकर एक्सरे किए, लेकिन सरकार ने इस महत्वपूर्ण कैटागिरी को नजर अंदाज किया है।
रोष के मद्देनजर समूह रेडियोग्राफरों ने सिविल सर्जन डा.हरविंद्र सिंह और एसएमओ डा.राकेश सरपाल को मांग पत्र सौंपे। यूनियन ने सिविल सर्जन को बताया कि वह 30 june से रोजाना दो घंटे सवेरे 9 से 11 बजे तक काम बंद रखेंगे और एक जुलाई से स्टेट बाडी के दिशा निर्देशो पर अगला एक्शन लिया जाएगा। इस मौके पर अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, रवि भारद्वाज, गुरिंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह, रमन कुमार, सुनील, रजवंत कौर, पुष्प लता मौजूद रहे।