
अमृतसर, 4 सितम्बर:पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज पंजाब के पाँच जिलों—अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और फिरोजपुर—की बाढ़ स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर पर सौंपी।राज्यपाल ने 1 से 4 सितम्बर, 2025 तक इन पाँचों बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया और वहाँ की वास्तविक स्थिति से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बाढ़ के कारण जीवन, संपत्ति, फसलों और बुनियादी ढांचे को हुए व्यापक नुकसान की जानकारी दी तथा पंजाब सरकार, जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यों की जानकारी भी साझा की।केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब दौरे पर हैं ताकि वे बाढ़ प्रभावित लोगों से मिल सकें और उनकी तात्कालिक आवश्यकताओं का आकलन कर सकें। उन्होंने राज्य को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने हेतु केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।