*पंजाब सरकार ने वी आई पीज की सुरक्षा की वापस*
*ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਵੀ ਆਈ ਪੀਜ ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਕੀਤੀ ਵਾਪਸ*
पंजाब के 424 लोगों की सुरक्षा कम किए जाने या वापिस लिए जाने के मामले में पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि 6 जून को घल्लूघारा दिवस के चलते यह सुरक्षा वापिस ली गई थी अब 7 जून से पुरानी सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी, जहां तक इस सूची के सार्वजनिक होने का मामला है, उसकी जांच की जा रही है। जिस के बाद सरकार ने आज सुरक्षा वापिस कर दी है
सूची के लीक होने पर हाईकोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था इसकी जांच बेहद जरुरी है। वहीं इन 424 वी.आई.पी. जिनकी सुरक्षा वापिस ली गई थी वह किस आधार पर ली गई उसकी जानकारी पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार सीलबंद लिफाफे में हाई कोर्ट को सौंप दी है और बताया है कि यह सुरक्षा अस्थाई तौर पर घल्लूघारा दिवस के चलते ही कुछ देर के लिए वापिस ली गई थी, यह पूरी सुरक्षा 7 जून से दोबारा बहाल कर दी जाएगी। इस पर कई अन्य वी.आई.पी. भी अब अपनी सुरक्षा वापिस लिए जाने के खिलाफ याचिकाएं दायर कर रहे हैं। इस पर पंजाब सरकार ने कहा कि अगर किसी को अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है तो वह अपने खर्च पर सुरक्षाकर्मी ले सकता है। एक सुरक्षाकर्मी पर 67 हजार के करीब खर्च आता है, यह खर्च उठाएं और अतिरिक्त सुरक्षा ले सकते हैं।