
The Punjab Government has decided to increase the property tax by 5% with effect from April 1, 2025.
पंजाब सरकार ने विजीलेंस चीफ वरिंदर कुमार को हटाया
पंजाब सरकार के उच्च सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले पंजाब सरकार के एक ऑर्डर जारी कर सभी विभागों के प्रमुख, डीसी, SSP को ये आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विजीलेंस चीफ को हटाया जाना इसी संदर्भ में बड़ी करवाई है।
पंजाब सरकार आने वाले दिनों में ऐसी और कड़ी करवाई कर सकती है।