*दिल्ली पुलिस को पक्ष बनाने सहित जनकपुरी और थानेसर सदर पुलिस थाने की सीसीटीवी फुटेज की अब पंजाब सरकार ने की मांग*
*सुनवाई मंगलवार तक स्थगित*
दिल्ली भाजपा के युवा नेता तजिंदर सिंह बग्गा मामले में अब पंजाब सरकार ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को पक्ष बनाये जाने और दिल्ली के जनकपुरी पुलिस थाने और हरियाणा के थानेसर पुलिस थाने की सीसीटीवी फुटेज संरक्षित किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है।
शुक्रवार को पंजाब सरकार ने बग्गा को दिल्ली में हिरासत में लेने गए पंजाब पुलिस की टीम को अवैध तरीके से बंधक बनाए जाने की जो याचिका दाखिल की है, उसी याचिका पर अब दिल्ली पुलिस को भी पक्ष बनाए जाने की मांग की है। हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से शुक्रवार को ही मामले में अपना जवाब हाईकोर्ट में दाखिल किया जा चूका है। इसके अलावा पंजाब सरकार ने उनके पुलिस अधिकारीयों को दिल्ली के जनकपुरी पुलिस थाने और हरियाणा के थानेसर सदर पुलिस थाने में बंधक बनाए जाने की जो जानकारी दी थी उसे पुख्ता करने के लिए इन दोनों थानों की सीसीटीवी फुटेज संरक्षित जाने की मांग की है।
इस मामले की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन आज मामले में पंजाब सरकार ने इन दोनों अर्जियों को दाखिल किए जाने की जानकारी दी, जिस पर हाईकोर्ट ने अब मामले की सुनवाई मंगलवार 10 मई तक स्थगित कर दी है।