पंजाब सरकार ने कोविड गाइड लाइन्स का उलंघन करने वालों से अब तक वसूला 428306154 रूपए का जुर्माना
सिर्फ मास्क न पहनने वालों से वसूले गए 399057054 लाख रूपए
कोरोना काल में कोरोना गाइड लाइन्स का उलंघन करने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है और पिछले साल 17 मई से लेकर इस वर्ष 5 अप्रैल तक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बड़ी जनसभाओं, होम क्वारंटीन, होम आईसोलेशन के नियमों का उलंघन करने वालों से 428306154 रूपए ( 42 करोड़ 83 लाख 6154 रूपए )जुर्माने के तौर पर वसूले जा चुके हैं, जिसमे मास्क न पहनने वालों से 399057054 रूपए (39 करोड़ 90 लाख 57 हजार 54 रुपए ), सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों से 3274500 रूपए ( 3 लाख 27 हजार 4500 रुपए ) , बड़ी जनसभाएं करने वालों से 677000 रूपए (6 लाख 77 हजार रुपए) , होम क्वारंटीन नियमों का उलंघन करने वालों से 733500 रूपए (7 लाख 33 हजार 500 रुपए ) बतौर जुर्माने के वसूले गए हैं।
पिछले साल 17 मई से लेकर अब तक कोरोना गाइड लाइन्स का उलंघन करने वालों के 16340 एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं और 22561 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मास्क न पहनने वालों के 782566 चलन किए गए हैं और कोरोना के बारे में भ्रामक प्रचार करने, फर्जी जानकारी देने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ 52 एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं। यह जानकारी पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को दी है।