Punjab

पंजाब सरकार ने आईएएस व आईपीएस को दिया महंगाई भत्ता

कर्मचारियों व पैंशनरों के महंगाई भत्ते के बकाए के लिए करना पड़ेगा इंतजार

जुलाई माह से बकाया राशि भी जारी
कर्मचारियों व पैंशनरों के महंगाई भत्ते के बकाए के लिए करना पड़ेगा इंतजार
पंजाब सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता किया डी-लिंक: सुखचैन खैरा ,4% महंगाई भत्ते को लेकर सरकार चुप

पंजाब सरकार ने राज्य के आईएएस, आईपीएस व आईएफएससी अधिकारियों को जुलाई 2022 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जारी कर दिया है। इन अधिकारियों को जुलाई माह से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, वही इनको जुलाई माह से महंगाई भत्ते का योग बकाया बनता है उसे भी देने को मंजूरी दे दी है इनको इस माह बकाया राशि भी मिल जाएगी। इससे पहले उनको 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था। इसको लेकर वित्त विभाग ने पत्र भी जारी कर दिया है। इन अधिकारियों को जुलाई माह से बढ़े हुए महंगाई भत्ते की बकाया राशि भी जारी कर दी गई है। इन अधिकारियों को अक्तूबर का वेतन बढ़ा हुआ मिलेगा।
पंजाब सरकार ने यहां आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को महंगाई भत्ते की बकाया राशि जारी कर दी है, वहीं पंजाब के कर्मचारियों को जो दिवाली के मौके पर महंगाई भत्ता दिया गया है, उसके बकाए को लेकर सरकार ने साफ कर दिया है कि इसको लेकर बाद में फैसला किया जाएगा। पंजाब के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते के बकाए को लेकर इंतज़ार करना पड़ेगा। इसका कारण साफ है कि पंजाब की वित्तीय हालत ठीक नहीं है और राज्य सरकार को अपना खर्च चलाने के लिए मार्किट से कर्ज लेना पड़ रहा है। सरकार ने अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक मार्किट से 11,464 करोड़ रुपए का कर्जा लिया है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा है। इसलिए सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाये को लेकर बाद में फैसला लेगी कि यह बकाया कैसे देना है।
दिवाली पर पंजाब के कर्मचारियों को भी 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त जारी कर दी है। इन कर्मचारियों को 1 अक्तूबर से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। पहले इनको 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि पंजाब के कर्मचारियों का पुराना महंगाई भत्ता 10 प्रतिशत बनता था, लेकिन सरकार ने 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया है और 4 प्रतिशत जारी नहीं किया है। वहीं पंजाब सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने को लेकर पत्र जारी किया है, उसमें कहीं स्पष्ट नहीं किया गया है कि जो महंगाई भत्ता दिया गया है, वह कब से कब तक दिया गया है। जिसको लेकर पंजाब सिविल सचिवालय स्टाफ एसोसिएशन के चेयरमैन सुखचैन खैहरा ने पंजाब के वित्त मंत्री व वित्त विभाग के प्रधान सचिव को मांग पत्र भेजकर कहा है कि पंजाब राज्य के सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से 3 प्रतिशत, 1 जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत व 1 जुलाई 2022 से 4 प्रतिशत बकाया है। वित्त विभाग के पत्र में स्पष्ट नहीं होता कि 1 जुलाई 2021 से 3 प्रतिशत व 1 जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत के बकाया महंगाई भत्ते की किश्तें जारी की गई हैं। वित्त विभाग पंजाब की ओर से जारी पत्र अनुसार पंजाब के सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता डी-लिंक हो गया है, जोकि सही नहीं है। उन्होंने मांग की है कि 21 अक्तूबर 2022 के पत्र में संशोधन की जाए। जिसमें लिखा जाए कि पंजाब के सभी कर्मचारियों/पैंशनरों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से 3 प्रतिशत व 1 जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत। कुल मिलाकर 6 प्रतिशत, दिनांक 1.10.2022 का वेतन पैंशन के साथ दिया जाएगा और 1 जुलाई 2021 से 30 सितंबर 2022 तक महंगाई भत्ते के बनते एरियर की अदायगी का फैसला बाद में किया जाएगा।
पीएसएस कैडर ऑफिसर एसोसिएशन, पंजाब सिविल सचिवालय के प्रधान मंजीत सिंह रंधावा ने मांग की है कि 2015 में बादल सरकार ने अधिसूचना जारी की थी कि ऑल इंडिया सविर्सिज़ के अधिकारियों को भी महंगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों के साथ ही दिया जाएगा, लेकिन बाद में कैप्टन सरकार ने यह पत्र वापस ले लिया। उनकी मांग है कि ऑल इंडिया सविर्सिज़ को भी राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ ही महंगाई भत्ता व बकाया जारी किया जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!