पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से किया वायदा नहीं किया पूरा, बार एसोसिएशन ने कैप्टन को दिलवाया वायदा याद
पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से किया वायदा नहीं किया पूरा, बार एसोसिएशन ने कैप्टन को दिलवाया वायदा याद
सरकार ने वकीलों के कल्याण के लिए मई में बार एसोसिएशन को एक करोड़ देने का किया था वायदा
कोरोना के चलते अदालतें बंद होने से वकीलों के हालत बेहद ही ख़राब हो गए थे तो पंजाब सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को वकीलों के कल्याण के लिए एक करोड़ रूपए बतौर सहायता राशि दिए जाने का 25 मई को वायदा करते हुए पत्र भी जारी कर दिया था। तब से लेकर अब तक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इस एक करोड़ रूपए की सहायता राशि के इंतजार में है।
आखिरकार अब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिख उनका वायदा याद दिलवाया है और उनसे यह राशि जारी करने की गुजारिश की है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कैप्टन को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना के कारण जो वकील संक्रमित हुए थे, उन्हें सहायता राशि देने का बार एसोसिएशन ने फैसला किया था। जो वकील हस्पताल में एडमिट हुए थे उन्हें उन्हें 50000 रूपए, जो घर पर आईसोलेशन में थे उन्हें 10000 हजार और जिन वकीलों की कोरोना से मृत्यु हो गई थी उनके परिवारों को 3 लाख रूपए जारी करने का निर्णय लिया था। बाद में यह राशि बढाकर 5 लाख कर दी गई थी।
पंजाब के वित्त मंत्री ने मई महीने में सरकार की ओर से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को 50 लाख रूपए बतौर सहायता राशि देने का निर्णय लिया था और बाद में यह राशि बढाकर एक करोड़ रूपए कर दी और पत्र जारी कर बार एसोसिएशन को इसकी जानकारी भी दे दी थी। लेकिन यह राशि अभी तक उन्हें नहीं मिली है, जिसके कारण उनकी कई परियोजनाएं रुक गई है। इसलिए अब वह यह राशि जल्द से जल्द जारी करें तांकि बार एसोसिएशन जरूरतमंद वकीलों को आगे यह राशि जारी कर सकें।