राजपुरा के घनौर के जिन गोदामों में अडानी का था सामान वहां से हटे प्रदर्शनकारी
पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी
पटियाला की एस.एम. लॉजिस्टिक्स के तीनों गोदामों के बाहर धरने पर बैठे किसान प्रदर्शनकारी अब हट चुके हैं। राजपुरा के एस.डी.एम. और डी.एस.पी. ने इन गोदामों के बाहर बैठे प्रदर्शनकारियों से इस बारे में बात की थी। पहले प्रदर्शनकारी दो गोदामों के बाहर से हट गए थे और बाद में दोबारा समझाए जाने के बाद तीसरे गोदाम के बाहर बैठे प्रदर्शनकारी भी हट चुके हैं। यह जानकारी डी.एस.पी. ने हाईकोर्ट को दी है, इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने इस याचिका का निपटारा कर दिया है।
यहां एस.एम. लॉजिस्टिक्स के गोदामों में अडानी विल्मर लिमिटेड और कैपिटल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का लगभग 15 करोड़ से अधिक का खाद्य पदार्थ स्टोर था। कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने इन गोदामों के बाहर धरना देना शुरू कर दिया था और गोदामों का सामान अंदर और बाहर जाने नहीं दिया गया था। जिसके खिलाफ कंपनी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी और कहा था कि अगर उनके यह गोदाम नहीं खोले गए तो उनका करोड़ों का नुकसान हो सकता है। इस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था। अब पंजाब सरकार ने यहां से प्रदर्शनकारियों के हटने की हाईकोर्ट को जानकारी दे दी है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस याचिका का निपटारा कर दिया है।