नशे के कारोबार को जांच की सीलबंद रिपोर्ट खोले जाने के लिए विधान सभा में प्रस्ताव लाया जाए: सिद्धू
नशे के कारोबार को जांच की सीलबंद रिपोर्ट खोले जाने के लिए विधान सभा में प्रस्ताव लाया जाए: सिद्धू
कांग्रेस के 18 सूत्रीय प्रोग्राम में शामिल है इस कारोबार में शामिल दोषियों को सजा दिलवाना
पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अब नशे के कारोबार को लेकर की गयी जांच की सीलबंद रिपोर्ट खोले जाने की मांग की है और कहा है कि इसके लिए विधान सभा में प्रस्ताव लाया जाए।
सिद्धू ने कहा कि मजीठिया पर अब तक सरकार ने क्या कार्रवाई की है, जबकि इस कारोबार के विदेशों में बैठे नशे के तस्करों को भारत लाए जाने की मांग की जा रही है। अगर इसमें और देरी हुई तो इस रिपोर्ट को खोले जाने के लिए विधान सभा में प्रस्ताव लाया जाए। सिद्धू ने कहा कि हाईकोर्ट ने पिछले ढाई सालों से इस मामले में कोई आदेश जारी नहीं किया है, जबकि यह प्रदेश के युवाओं से जुड़ा एक बेहद ही महत्वपूर्ण मामला है। इसीलिए सरकार को अब इस मामले की जल्द सुनवाई करने की हाईकोर्ट से मांग करनी चाहिए। सिद्धू ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है, इसलिए अब पूरी प्रदर्शित से सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।