
पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने पंजाब के लिए घोषित नगण्य राहत 1600 करोड़ रुपये को भयानक बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब के लिए नाकाफी बताते हुए कहा कि कम से कम 20 हज़ार करोड़ रुपये की अंतरिम राहत जारी की जाए और 60 हज़ार करोड़ रुपये के रोके हुए फंड जारी किए जाएँ। 80,000 करोड़ रुपये की मांग के उलट मात्र 1600 करोड़ रुपये देना अन्नदाता प्रदेश के साथ भद्दा मज़ाक है।