
LoP Partap Singh Bajwa writes to FM Nirmala Sitharaman, seeking clarity on Punjab’s ₹12,000 crore SDRF funds amid conflicting govt claims.
पंजाब विधान सभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अब अपने खिलाफ 13 अप्रैल को दर्ज FIR को रद्द करने की मांग को लेकर आज हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
आज सुबह इस याचिका पर आज ही सुनवाई किए जाने की हाईकोर्ट से मांग की गई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने आज इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है और याचिका पर सुनवाई कल कोई जाने के आदेश दे दिए हैं। बाजवा की तरफ से आज सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विवेक तंखा और ए पी एस देओल ने कहा कि बाजवा के खिलाफ यह फिर राजनैतिक कारणों से दर्ज की गई है, इसलिए इस FIR को रद्द किया जाए।