Punjab
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब सरकार को जारी किया नोटिस
रोल नंबर जारी करने के दिए आदेश, कहा की उनके भविष्य से नहीं कर सकते खलवाड़
27 मई
पंजाब के बरनाला में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत भर्ती हुए छात्रों से भी फीस वसूलने
के मामले में अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने
नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही इस पर संबंधित विभाग और अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी
है।
आयोग ने मीडिया में आई खबरों के आधार पर संज्ञान लेते हुए इस मामले में पंजाब सरकार
के मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान सचिव,
बरनाला के जिलाधीश और एसपी को नोटिस जारी किया है।
इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को
आरोपों/मामले में जांच कर तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट आयोग के समक्ष पेश करने का निर्देश
दिया है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला जी ने कहा है कि ये
मामला अनुसूचित जाति के विदयार्थियों से जुड़ा हुआ है। खबरों के मुताबिक ये छात्र पोस्ट
मैट्रिक स्कॉलरशिर स्कीम के तहत भर्ती हुए थे। फिर भी संबंधित कॉलेज प्रशासन द्वारा
फीस की मांग करना और रोल नंबर जारी न करना, पूरी तरह से गलत है और केंद्र सरकार
की योजना के विपरीत है।
ज्ञात रहे कि बरनाला में अनुसूचित जाति के छात्रों ने डीसी दफ्तर के बाहर धरना दिया था।
छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने उन्हें रोल नंबर जारी नहीं किया। छात्रों ने बताया
था कि उनका दाखिला पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत हुआ था, फिर भी कॉलेज प्रशासन
उनसे फीस भरने की मांग कर रहा है।