कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी के खिलाफ दाखिल PIL याचीयों ने ली वापिस
हाईकोर्ट ने कहा, मुआवजा जारी करने पर हाईकोर्ट लगा चूका है रोक, रिव्यू सुप्रीम कोर्ट में है पेंडिंग
पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी द्वारा अपनी जमीन का दो बार अधिग्रहण करवा उसका मुआवजा लेने के मामले में मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल PIL सोमवार को याचिकाओं ने वापिस ले ली है।
हाईकोर्ट ने अभी तक इस मामले में नोटिस जारी नहीं किया था, सोमवार को हाईकोर्ट ने कहा कि अन्य मामले में हाईकोर्ट में दाखिल अपील पर हाईकोर्ट मुआवजा जारी करने पर रोक लगा चूका है, सुप्रीम कोर्ट में अभी रिव्यू पेंडिंग है। ऐसे में इस मामले में अलग से दखल की जरुरत नहीं। इस पर याचिकाओं ने अपनी याचिका वापिस ले ली। याचिका वापिस लिए जाने के कारण हाईकोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दी है। इस मामले को लेकर रूपनगर के दिनेश चड्ढा सहित दो और लोगों ने हाईकोर्ट में दाखिल इस PIL में इस मामले की सी.बी.आई. से जांच करवाने की मांग की थी।