उठा लो डंडे और जैसे को तैसा के हरियाणा मुख्यमंत्री के बयान के खिलाफ हाईकोर्ट में PIL दाखिल
मुख्यमंत्री को पद से हटाए जाने और उनका वेतन रोकने की मांग की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उठा लो डंडे और जैसे को तैसा के बयान के खिलाफ एडवोकेट जगमोहन सिंह भट्टी ने अब हाईकोर्ट में PIL दाखिल कर मुख्यमंत्री को पद से हटाए जाने की मांग कर दी है।
एडवोकेट जगमोहन सिंह ने बुधवार को हाईकोर्ट में यह याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर हाईकोर्ट आने वाले कुछ दिनों में सुनवाई कर सकता है। एडवोकेट भट्टी के अनुसार मुख्यमंत्री का यह बयान सीधे तौर पर हिंसा को बढ़ावा देने वाला है, जोकि किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा नहीं जाना चाहिए। यह बयान दे मुख्यमंत्री ने अपने ही पद की गरिमा को आहात किया है। इसलिए उन्हें इस पद पर रहने का अधिकार नहीं है। भट्टी ने अब मुख्यमंत्री को पद से हटाए जाने के साथ ही उन्हें दिए जा रहे वेतन और अन्य भत्तों पर भी रोक लगाने की मांग कर दी है।