पंजाब में BSF का दायरा 50 किलोमीटर करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
पंजाब में BSF का दायरा 50 किलोमीटर करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने दाखिल की थी PIL, हाईकोर्ट ने किया PIL का निपटारा
पंजाब में BSF का दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाए जाने को पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) प्रेजिडेंट सिमरनजीत सिंह मान ने हाईकोर्ट में PIL दाखिल कर चुनौती दे थी, इस PIL का हाईकोर्ट ने निपटारा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के फैसले को पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट में पहले ही चुनौती दे चुकी है, अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल करने की जरुरत नहीं है।
सिमरनजीत सिंह मान ने अपनी PIL में कहा है कि केंद्र सरकार ने BSF का दायरा 50 किलोमीटर तक करने का फैसला संविधान का उलंघन कर किया है। क्योंकि संविधान में राज्य की कानून व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन होती है, लेकिन इस फैसले से BSF अब पंजाब के 50 किलोमीटर भीतर तक अपनी कार्रवाई कर सकती है। इस तरह से केंद्र सरकार अब राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में दखल देने का काम कर रही है, इसे रद्द किया जाना चाहिए।