जैतों के भाजपा पार्षद प्रदीप सिंगला ने मांगी सुरक्षा, हाई कोर्ट से सरकार से हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के दिए आदेश
जैतों के भाजपा पार्षद प्रदीप सिंगला ने मांगी सुरक्षा, हाई कोर्ट से सरकार से हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के दिए आदेश
सिंगला ने कहा, उन्हें दी रही धमकियां, नगर परिषद् की बैठकों में शामिल होने से रोका जा रहा
जैतों नगर परिषद् के पार्षद प्रदीप सिंगला ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट जो याचिका दाखिल की है, उस पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पंजाब सरकार को नोटिस भेज एक हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं।
प्रदीप सिंगला ने अपनी याचिका में बताया है कि वह 2008 से जैतों नगर परिषद् के सदस्य हैं और जैतों नगर परिषद् के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस बार भी कृषि कानूनों को लेकर भाजपा के खिलाफ चली लहर के दौरान भी वह बड़े मार्जिन से चुनाव जितने में कामयाब हुए थे। इसी के चलते उनके विरोधी अब हताश होकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। किसान आंदोलन की आड़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी अब नगर परिषद् से उनकी सदस्य्ता रद्द करना चाहती है और इसीलिए उन्हें नगर परिषद् की बैठकों में शामिल नहीं होने दिया जा रहा। उनके घर के बाहर प्रदर्शन किए जा रहे हैं और पुलिस भी इसमें उनके विरोधियों का साथ दे रही है।
इन्ही विरोध प्रदर्शन के कारण वह बैठकों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। अब अगर वह अगली बैठक में भी शामिल नहीं हुए तो उनकी सदस्य्ता रद्द कर दी जाएगी। इसीलिए उन्होंने उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। हाईकोर्ट ने इस पर सरकार को नोटिस भेज स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं।