घगरेन्ट के प्रधान ने डी सी ऊना से की शिष्टाचार भेंट,गावं की 19कनाल शामलाट जगह को विकास कार्यों के लिए पंचायत के नाम करने का किया आग्रह
घगरेन्ट के प्रधान ने डी सी ऊना से की शिष्टाचार भेंट,गावं की 19कनाल शामलाट जगह को विकास कार्यों के लिए पंचायत के नाम करने का किया आग्रह।
भरवाईं19:
घगरेन्ट के प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने बुधवार को डी सी ऊना के कार्यालय में जाकर डी सी ऊना राघव शर्मा के साथ एक शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने डी सी ऊना को अपने गांव के विकास कार्यों को लेकर जिसमें गावों के मुख्य रास्ते डंगे व शामलाट जगह के कागज सौंपे।वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि गांवों के दो रास्तों पर तीन तीन लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर दिया गया है और इसके साथ14कनाल शामलाट जगह पर एक खेल का मैदान चार कनाल जगह पर पंचवटी पार्क व इसके साथ दस मरले पर एक हाल और दस मरले पर पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव डी सी ऊना को सौंपा है।वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि डी सी ऊना को 19कनाल शामलाट जगह को विकास कार्यों के लिए पंचायत के नाम करने का आग्रह किया गया है और डी सी ऊना उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश एस डी एम अम्ब को दिए जाएंगे।बताते चले कि घगरेन्ट गावं के विकास को लेकर प्रधान वीरेन्द्र शर्मा पिछले काफी समय से धरातल पर काम करते नजर आ रहे हैं यही नहीं वे गावों की समस्याओं को जोर शोर से प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंचाते हैं।प्रधान वीरेंद्र शर्मा की मांग पर ही कुछ महीने पहले डी सी ऊना ने घगरेन्ट गावं का दौरा किया था और गांव के रास्तों और समस्याओं को जिलाधीश के आगे रखा था और जिलाधीश के योगदान के लिए उनका आभार जताया और डी सी ऊना ने प्रधान वीरेंद्र को अपनी पंचायत में लोगों को कोरोना को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की बात कही।प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने गावों की शामलाट जगह के कागज जिलाधीश को सौंपे है और डी सी ऊना ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही घगरेन्ट गावं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।