*Breaking : प्रोटेक्टीस की सुरक्षा किस आधार पर ली जा रही वापिस, कैसे सूची कैसे हुई पब्लिक, हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से किया जवाब तलब*
पंजाब सरकार ने शनिवार को पंजाब के 424 प्रोटेक्टीस की जो सुरक्षा वापिस ली है, उस पर हाईकोर्ट ने आज पंजाब सरकार से जवाब तलब कर लिया है कि किस आधार पर उनकी सुरक्षा वापस ली गई है, इसकी सरकार इसकी जानकारी सील कवर में अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को दे और साथ ही सरकार यह भी बताए कि जिनकी सुरक्षा वापिस ली गई है, उनकी सूची कैसे पब्लिक हुई है, पंजाब सरकार को इसकी जानकारी 2 जून को हाईकोर्ट को देनी होगी।
हाईकोर्ट ने यह आदेश पूर्व कोंग्रेसी विधायक और मंत्री ओपी सोनी द्वारा अपनी सुरक्षा कम किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए हैं। वही अकाली नेता वीर सिंह लोपोके ने भी अपनी सुरक्षा वापिस लिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है और तत्काल लोपोके की सुरक्षा में दो सुरक्षाकर्मी तैनात करने के आदेश दे दिए हैं।