हाईकोर्ट में भी ओड-ईवन फार्मूला हुआ लागु, ओड-ईवन तारीखों के अनुसार बेंच करेंगे सुनवाई
हाईकोर्ट में भी ओड-ईवन फार्मूला हुआ लागु, ओड-ईवन तारीखों के अनुसार बेंच करेंगे सुनवाई
कोरोना के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए हाईकोर्ट में अब कल मंगलवार से ओड-ईवन तारीखों के अनुसार बेंच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे, तय है कि अब हाईकोर्ट में रोजाना 50 प्रतिशत ही काम होगा।
हाईकोर्ट की Special Committe ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया, पंजाब और हरियाणा के एडवोकेट जनरल, चंडीगढ़ के सीनियर स्टैंडिंग कौंसल और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से बैठक कर यह फैसला किया है कि मंगलवार से 1, 3, 5, 7, और 9 तारीख को अलग बेंच और 2, 4, 6, 8, 10 तारीख पर अलग बेंच केसों की सुनवाई करेंगी। इस तरह रोजाना अब 3 खंडपीठ, 5 सिंगल बेंच जो सिविल और रिट केसों की सुनवाई करेगी तो 13 सिंगल बेंच क्रिमिनल केसों की सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस की बेंच सोमवार और वीरवार के साथ हफ्ते के एक और दिन केसों की सुनवाई करेगी।