Punjab
बिक्रम मजीठिया की जमानत पर पंजाब सरकार को नोटिस
बिक्रम मजीठिया की जमानत पर पंजाब सरकार को नोटिस
मजीठिया को फ़िलहाल राहत नहीं
डेढ घंटे चली सुनवाई
एनडीपीएस मामले में फंसे अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट ने आज
पंजाब सरकार को 10 जनवरी के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ 20 दिसंबर को मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले में मजीठिया ने पहले मोहाली कोई ट्रायल कोर्ट से जमानत मांगी थी, जिसे ख़ारिज कर दिया गया था। ट्रायल कोर्ट से जमानत ख़ारिज होने के बाद मजीठिया ने अब हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी।
इस केस में मजीठिया की तरफ से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी तो पंजाब सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट पी चिदंबरम को पेश हुए थे।