सुखपाल खैरा की याचिका पर ईडी को नोटिस
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जनवरी में मिली जमानत के आदेशों में संशोधन की मांग को लेकर कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा ने हाईकोर्ट में जो याचिका दाखिल की है उस पर हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर दिया है।
सुखपाल खैरा ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट के उस आदेश में तय की गई उस शर्तों में संशोधन की मांग की है जिसके तहत हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए कहा था कि वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट क्षेत्राधिकार के बाहर नहीं जा सकते हैं। सुखपाल खैरा ने अब कहा है कि हिमाचल और गुजरात में होने वाले चुनावों में वह अपनी पार्टी की तरफ से प्रचार के लिए शामिल होना चाहते हैं, इतना ही नहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें दिल्ली में पेश होने के आदेश दिए हैं।
सुखपाल खैरा का कहना है कि जब तक हाईकोर्ट जनवरी में उन्हें जमानत देते हुए दिए आदेशों में संशोधन कर उन्हें हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार से बाहर जाने की इजाजत नहीं देता है तो वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। इसलिए इन आदेशों में संशोधन कर उन्हें इसकी इजाजत दी जाए। इस पर हाई कोर्ट ने अब ईडी को नोटिस जारी कर दिया है।