
16वां इंटरनेशनल माय ट्री डे के उपलक्ष्य में, जिला स्तर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मानपुर में पौधारोपण का जिला स्तरीय आयोजन किया गया।
नवांशहर: 16वां अंतराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस के उपलक्ष्य में, जिला स्तर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मानपुर में पौधारोपण का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। 16वां अंतराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस 27 जुलाई 2025 अंतिम रविवार को मनाया जाना है।
मुख्य अतिथि नवांशहर के सब डिविजन मजिस्ट्रेट अनमज्योत कौर, गो ग्रीन इंटरनैशनल ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक अश्वनी जोशी, डिस्ट्रिक्ट डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर लखबीर सिंह, प्रिंसिपल सुखजीत कौर ने रस्मी पौधा लगा कर इस प्रेरणा पौधारोपण की शुरुआत की। इस मौके स्कूल स्टूडेंट्स, स्टाफ, व अन्य गण मान्य ने समूहक तीन मिनट में 300 पौधे लगा कर अन्य सभी के लिए प्रेरणा दी।
पी सी एस अधिकारी एस डी एम अनमज्योत कौर ने कहा 16 वां अंतराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस पर्यावरण प्रेमियों की 15 वर्ष की अटूट मेहनत और लगन का परिणाम है। यह दिन प्रत्येक व्यक्ति को भावनात्मिक रूप से वृक्षों के साथ जोड़ता है।
गो ग्रीन इंटरनैशनल आर्गेनाइजेशन के अधिकारी अंकुश निझावन ने बताया कि इस दिन की शुरुआत 2010 में जुलाई के अंतिम रविवार को नवांशहर के अश्वनी जोशी द्वारा दूरदर्शी सोच से ही की गई थी। पर्यावरण की जरूरत अनुसार यह दिन विश्वभर में जुलाई के अंतिम रविवार को भाव पूर्ण मनाया जाने लगा है। यह शहीद भगत सिंह नगर जिले के साथ साथ पूरे भारत के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर नवांशहर से बॉलीवुड अभिनेत्री और जी जी आई ओ की समर्थक ज्योति अरोड़ा विशेष तौर पर शामिल हुई। कार्यक्रम में मुख अतिथि एस डी एम अनमज्योत कौर, जी जी आई ओ संस्थापक अश्वनी जोशी व जिला शिक्षा अधिकारी लखबीर सिंह को सम्मान चिन्ह से तथा स्कूल प्रिंसिपल सुखजीत कौर, वन विभाग के चिराग लखोतरा को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
अन्य गण मान्य में समाज सेवी वासुदेव परदेसी, बहादुर चंद अरोड़ा, फॉरेस्ट ऑफिसर नरेंद्र चौहान व चिराग लखोत्रा, उस्मान पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का स्टाफ व आस पास के गांव निवासी भी पोधोरोपण में शामिल रहे।