राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया
उज्जैन, 21 नवंबर (हरदीप गिल)- श्री महाकालेश्वर अवंतिकापुरी उज्जैन में श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम स्वामी सोहन दास जी की समाधि स्थल शिप्रा जी के पावन तट पर कार्तिक पूर्णिमा का पावन पवित्र पर्व, विश्व प्रसिद्ध गुरु नानक जयंती और इधर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास व आनंद के साथ मनाया गया । 57 वें जन्म दिवस के अवसर पर भारत के विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालुओं और भक्तों ने पूज्य महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं महाराज श्री के जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कमलेश्वर महादेव जी का लघु रूद्र अभिषेक, गोरक्षनाथ जी का रोट पूजन, समाधि वाले बाबा को चादर अर्पण की गई।
सुबह से ही देश के विभिन्न प्रांतों एवं शहर के प्रबुद्ध जनों , गणमान्य नागरिकों एवं गुरु भक्तों की ओर से पूज्य गुरुदेव जी से आशीर्वाद प्राप्त करने का सिलसिला देर रात्रि तक निरंतर चलता रहा। इस अवसर पर सभी भक्तों ने भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की और भजनों का आनंद प्राप्त किया।