मुस्लिम लड़की ने सिख धर्म अपना की सिख युवक से शादी, हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा
मुस्लिम लड़की ने सिख धर्म अपना की सिख युवक से शादी, हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा
लड़की ने अपने परिवारवालों से खुद की सुरक्षा को खतरा बता हाईकोर्ट से मांगी थी सुरक्षा
हाईकोर्ट ने एक प्रेमी जोड़े को सुरक्षा दिए जाने के आदेश दे दिए हैं, जिसमे एक मुस्लिम लड़की ने सिख धर्म अपना एक सिख युवक से लव मैरिज कर ली थी और शादी के बाद अपने परिवार वालों से खुद की सुरक्षा को खतरा बता अपनी और अपने पति की सुरक्षा की हाईकोर्ट से मांग की थी।
हाईकोर्ट ने दोनों की इस याचिका को स्वीकार करते हुए संबंधित जिले के एस.एस.पी. को दोनों को सुरक्षा दिए जाने के आदेश दे दिए हैं। लड़की ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि उसने उसका एक सिख युवक से प्रेम था और अब उसने सिख धर्म को अपना लिया है और सिख रीति के अनुसार दोनों ने विवाह भी कर लिया। लेकिन उनकी इस शादी से उसके परिवार वाले खुश नहीं हैं और उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है। ऐसे में उन्हें सुरक्षा दी जाए। हाईकोर्ट ने दोनों की इस मांग पर संबंधित जिले के एस.एस.पी. को दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दे दिए हैं।