Punjab
क्या Chandigarh में Mono Rail/Metro Rail की जरुरत है: हाईकोर्ट
क्या Chandigarh में Mono Rail/Metro Rail की जरुरत है: हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने संज्ञान ले चंडीगढ़ प्रशासन से मांगा जवाब
City Beautiful में ट्रैफिक के बिगड़ते हालातों और दूसरी व्यवस्थाओं की बदहाली पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अब चंडीगड़ प्रशासन से पूछा है कि शहर में चारो तरफ से आ रहे ट्रैफिक को नियंत्रत करने के लिए क्या अब Mono Rail/Metro रेल के बारे में सोचा नही जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि शहर के उत्तर की ओर से कालका-परवाणु, यमुनानगर उत्तर-पश्चिम की ओर से, दक्षिण की ओर से अम्बाला, दक्षिण पश्चिम की ओर से पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब और खरड़ और उत्तर-पश्चिम की ओर से नवांशहर और रोपड़ को अगर मोनो रेल/मेट्रो रेल से जोड़
दिया जाए तो शहर की ट्रैफिक की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।