इंसाफ के लिए एक बजुर्ग महिला ने खून से CM भगवंत को लिखा पत्र , आप की विधायका ने भगवंत मान को सौपा
विधायक मनुंके ने की सीएम भगवंत मान से मुलाकात*
पुलिस ने प्रताड़ना की शिकार कुलवंत कौर का भी उठाया मामला
जगराओं से दूसरी बार आप की विधायक बीबी सर्वजीत कौर मनुंके ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात कर उन्हें वह खून से लिखा पत्र सौपा है जो एक बजुर्ग महिला ने इंसाफ के लिए अपने खून से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम पर लिखा है इसका खुलासा आप की विधायका सर्वजीत कौर मनुंके ने जारी बयान में किया है विधायक मनुंके ने कहा कि जगराओं निर्वाचन क्षेत्र के रसूलपुर गांव की एक लड़की कुलवंत कौर, जो अतीत में पुलिस की बर्बरता का शिकार हो चुकी है और जीवन और मौत की लड़ाई लड़ते हुए मौत के मुँह में चली गयी है. अब उनके परिवार और बुजुर्ग मां सुरिंदर कौर न्याय की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. विधायक सर्वजीत कौर मनुंके को बुजुर्ग मां की और से मुख़्यमंत्री के नाम पर खून से लिखे पत्र को मुख़्यमंत्री को सौपा और परिवार को इंसाफ दिलाने का मुद्दा भी उठाया गया।
विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इसका खुलासा करते हुए सर्वजीत कौर मनुंके ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री को जगराउज निर्वाचन क्षेत्र की मंडियों में गेहूँ उपार्जन, मक्के से संबंधित, खनन, सड़कों की बदहाली, सीवरेज और जगरोज की जल निकासी के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है. पार्टी के अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है और उनके समाधान के लिए अनुदान मांगा गया है, ताकि जगरोज निर्वाचन क्षेत्र को एक नया रूप दिया जा सके. उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों द्वारा जमा कराए गए मांग प्रपत्र भी शासन को भेजे गए हैं ताकि प्रथम स्तर पर सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके.