पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अल्पसंख्यकों का जीवन, संपत्ति व धार्मिक स्थल: डा. इंद्रेश कुमार
चंडीगढ़, 4 जून ( ): पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है तथा वहां उनका जीवन, संपत्ति व धार्मिक स्थान खतरे में हैं, यह बात राष्ट्रीय सेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संस्थापक डा. इंद्रेश कुमार ने कही। भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा जारी एक ब्यान में डा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के बीच कट्टरपंथियों का साम्राज्य है, वहां की सरकार भी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी धारण करके बैठी है। यह सारा कुछ इनकी मिलीभगत का परिणाम है।
डा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में है, जिनको अगवा करके धर्म-परिवर्तन करवाकर उनके साथ निकाह कर लिया जाता है, वहीं अल्पसंख्यकों के स्थानों की बेअदबी की खबर सोशल मीडिया पर या समाचार पत्रों में आती रहती है। डा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में रह रहे हिन्दू सिख तथा अन्य अल्पसंख्यकों के हालात सुनने वाला कोई नहीं है, इसलिए उनको भारत से मदद की उम्मीद है।
उन्होंने अपील की कि सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर अल्पसंख्यकों के हकों के लिए आवाज उठाएं, ताकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का जीवन, संपत्ति व धार्मिक स्थल सुरक्षित हो सकें।