Punjab
*नायब-तहसीलदारों की परीक्षा के खिलाफ कई आवेदक पहुंचे हाईकोर्ट, पंजाब सरकार को नोटिस*
हाल ही में पंजाब सरकार ने नायब-तहसीलदारों के 78 पदों पर नियुक्ति के लिए जो परीक्षा ली थी, उसके खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल एक याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है और पूछा है कि क्यों न इस पर रोक लगा दी जाए, साथ ही हाई कोर्ट ने सरकार को कह दिया है कि इन पदों पर नियुक्तियां हाईकोर्ट में इस याचिका पर अंतिम फैसले से तय होंगी।
इस परीक्षा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कई आवेदकों ने आरोप लगाया है कि इस परीक्षा जीके की परीक्षा का प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में दिया गया, जबकि पंजाबी भाषा में भी दिया जाना चाहिए था। आवेदकों के पास पंजाबी और अंग्रेजी दोनों भाषा का विकल्प होना चाहिए था। यह पंजाब सरकार के अपने ही नियमों के खिलाफ है। हाईकोर्ट ने याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।