
Chief Minister Mann, while speaking about the Free medical camps, said – “The whole of Punjab is my family, and I am always committed to the well-being of my family
फ़ाज़िल्का में एक नाबालिग को साइबर केस में फंसाने की धमकी देने और उसके परिवार से लाखों की रिश्वत मांगने वाले साइबर सेल के चार अधिकारियों को विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीड़ित परिवार की मदद करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।