Punjab

सभी विधायक चंडीगढ़ में रहने के बजाए अपने हलके के आप कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ पिंडों और मोहल्लों में जाएं सब कुछ बर्दाश्त कर लेंगे, भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे

 

 

केजरीवाल की विधायकों को नसीहत…

सब कुछ बर्दाश्त कर लेंगे, भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे

 

…हमें दिन-रात काम कर पंजाब के लोगों का दिल जीतना है – अरविंद केजरीवाल

…सभी विधायकों को भगवंत मान के नेतृत्व में एक टीम की तरह काम करना है – अरविंद केजरीवाल

 

…मान साहब सभी मंत्रियों को टारगेट देंगे, पूरा करना होगा, नहीं करेंगे तो बदले जाएंगे – अरविंद केजरीवाल

 

हमें जनादेश का उपयोग जनता के लिए करना है – भगवंत मान

 

…सभी विधायक अपने क्षेत्र में एक स्थायी कार्यालय खोलें, लोगों से प्यार से पेश आएं, बिना भेदभाव किए सबकी समस्याएं सुनें – भगवंत मान

 

…हमारा टारगेट रेस की जीत वाली रीबन, रीबन टच करने का मतलब रंगला पंजाब – भगवंत मान

 

…25000 नौकरी का नोटिफिकेशन 25 दिनों के भीतर जारी कर देंगे – भगवंत मान

 

…नौकरी के लिए किसी की सिफारिश न करें, इससे योग्य लोगों का हक छीनता है – भगवंत मान

चंडीगढ़, 20 मार्च

 

पंजाब में आम आदमी पार्टी(आप) सरकार की कैबिनेट विस्तार के बाद रविवार को आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं पार्टी के पंजाब में सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब के अपने सभी विधायकों के साथ मीटिंग की। केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल हुए और विधायकों को संबोधित कर पार्टी के उद्देश्य व काम करने के तौर-तरीके बताए।

 

आप विधायकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने जनता का काम करना तो दूर, अभी तक अपने नए मुख्यमंत्री भी नहीं बना पायी है। हमारे भगवंत मान साहब मुख्यमंत्री भी बन गए और लोगों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले भी किए हैं। मान साहब ने पिछले तीन दिनों में पंजाब की जनता के लिए जबर्दस्त काम किया है। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पंजाब के युवाओं के लिए 25000 सरकारी नौकरी की घोषणा की है, इससे लोगों में अच्छाई की उम्मीद जगी है।

 

केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब के अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को बधाई नहीं, शुभकामनाएं दे रहा हूं, ताकि वे पूरी लगन-मेहनत से जनता की सेवा कर सके और उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतर सकें। मंत्रिमंडल विस्तार में कई वरिष्ठ विधायकों के मंत्री नहीं बनने पर केजरीवाल ने कहा कि जो भी विधायक मंत्री नहीं बन पाए हैं वे अपने आपको कम न समझें। वे सब मेरे लिए खास हैं। पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के 92 हीरे को जीताकर विधानसभा भेजा है। पद के लालच में न पड़ें। अपने क्षेत्र की जनता के लिए इतना अच्छा काम करें कि जनता खुद आपको प्यार और प्रतिष्ठा दे।

 

केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सभी विधायकों-मंत्रियों को एक टीम की तरह काम करना है। मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों को काम का टारगेट देंगे। सभी को उसे पूरा करना होगा। अगर कोई मंत्री बार-बार अपने टारगेट पूरा करने में नाकाम रहता है, तो वे बदले जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि सभी विधायक चंडीगढ़ में रहने के बजाए अपने हलके के आप कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ पिंडों और मोहल्लों में जाएं। लोगों की समस्याएं सुने और उनका काम करें। मैं बड़े भाई के रुप में आपके साथ खड़ा हूं और हमेशा गाईड करता रहूंगा।

सभी विधायकों-मंत्रियों को सख्त नसीहत देते हुए कहा कि हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है ईमानदारी से काम करना। मैं सब कुछ बर्दाश्त कर लूंगा, लेकिन जनता के पैसे की चोरी और बेईमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करुंगा। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमें ऐतिहासिक बहुमत काम करने के लिए दिया है, पैसा कमाने के लिए नहीं। कांग्रेस-अकाली नेताओं की चोरी और भ्रष्टाचार से तंग आकर लोगों ने हमें चुना है। हमें ऐसा काम करना है कि लोग हमेशा हमें चुने। ऐसा बिल्कुल नहीं करना है जिससे जनता परेशान हो।

 

केजरीवाल ने विधायकों से पुलिस-पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि लोगों का काम करवाने के लिए डीसी दफ्तर जरूर जाएं, लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग के काम के लिए नहीं। अगर किसी ने भी ऐसा किया तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई अधिकारी काम नहीं करता है, या आपकी बात नहीं सुनता है तो उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दें। मुख्यमंत्री उसपर कार्रवाई करेंगे या ट्रांसफर करेंगे। पिछली सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिग के माध्यम से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। हमें उसे खत्म कर सिस्टम को सही बनाना है। अगर कोई विधायक-मंत्री ने अपना टारगेट पूरा नहीं किया तो उसे पूरा करने के लिए और मौका देंगे, लेकिन अगर भ्रष्टाचार किया तो कोई मौका नहीं देंगे।

 

केजरीवाल ने कहा कि पुलिस-प्रशासन, सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ बदतमीजी नहीं करनी है। सबके साथ प्यार से पेश आना है। दिल्ली में इन्हीं सरकारी शिक्षकों ने शिक्षा क्रांति ला दी। अब आपके पास कलम की ताकत है। इसलिए धौंस दिखाकर नहीं, कलम की ताकत का इस्तेमाल कर पुलिस-प्रशासन की गड़बड़ियों को दूर करें। हमें इन सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करना है और भयमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाकर सिस्टम बदलना है।

 

आप विधायकों को संबोधित करते हुए पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की जनता ने हमें जो प्रचंड बहुमत दिया है उसका उपयोग हमें लोगों की भलाई के लिए करना है। हमें लोगों ने काम करने के लिए चुना है। पंजाब के लोग कांग्रेस-अकाली-भाजपा के भ्रष्टाचार और माफिया शासन से तंग आ चुके थे। इसीलिए रिवाईती पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गजों को लोगों ने हरा दिया और हमारे साधारण उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताया। हमें इस जीत के मायने समझ कर लोगों के लिए काम करना है और पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है।

 

मान ने कहा कि लोगों ने हमें अपने दुख-दर्द दूर करने के लिए मुख्यमंत्री बनाया है और हरे रंग की कलम सौंपी है। हमने पहले दिन ही उस हरे रंग की कलम का इस्तेमाल बेरोजगार नौजवानों की तकलीफ दूर करने के लिए किया है। आगे भी इस कलम का इस्तेमाल लोगों की रोजी-रोटी और सुख-सुविधा के लिए करेंगे। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में जो 25000 सरकारी नौकरी की घोषणा हमने की है, उसका नोटिफिकेशन 25 दिनों के भीतर जारी कर देंगे। मान ने सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि नौकरी के लिए किसी की भी गलत सिफारिश न करें, इससे योग्य नौजवानों का हक छीनता है। हो सकता है ऐसे हजारों योग्य लोग होंगे जिनकी पहुंच आप तक नहीं हो, लेकिन वे नौकरी की योग्यता रखते हों। इसलिए सही के लिए सिफारिश करें, गलत के लिए नहीं। हमारी सरकार लोगों का हक दिलाने के लिए बनी है, हक छीनने के लिए नहीं।

 

मान ने कहा कि लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं, इसलिए सभी लोगों से प्यार से पेश आएं, किसी से भी बदतमीजी न करें। सभी वर्गों के लोगों ने हमें वोट दिया है, चाहे वह किसान हो नौजवान हो, व्यापारी हो, वकील हो या सरकारी कर्मचारी हो। सबने इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है। इसलिए लोगों के साथ बिना भेदभाव किए उनकी बात सुनें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। मान ने एक कहावत कहते हुए कहा कि… न जाने किस भेष में नारायण मिल जाएं। भगवान तरह-तरह की भेष धारण कर हमारी परीक्षा लेते हैं। हमें नहीं पता होता कि ईश्वर कब किस रुप में हमारे सामने प्रकट हो जाएं।

 

मान ने विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में आप विधायकों के काम का सर्वे कराया जाता है। जिन विधायकों की सर्वे रिपोर्ट निगेटिव आती है, उन सबकी टिकट काट दी जाती है। 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐसे 22 विधायकों की टिकट काट दी गई। पंजाब के विधायकों के काम का भी सर्वे कराए जाएंगे। इसलिए सभी विधायक अपने हलके में एक स्थायी कार्यालय खोलें और वहां मौजूद रहें। लोगों की समस्याएं सुनें और समय पर उसका समाधान करने की कोशिश करें। मिलने के लिए जो समय लोगों को दें, हर हाल में उस समय पर वहां मौजूद रहें। खुद के समय की कीमत समझें और लोगों के समय की भी कद्र करें। अगर अगली बार अपनी सीट पक्की करनी है तो लोगों के काम पक्के करने होंगे। हमेशा क्षेत्र में रहना होगा और लोगों की समस्याएं सुननी होंगी।

 

मान ने कहा कि हमारा टारगेट रेस की जीत वाली रीबन है। रीबन का मतलब है रंगला पंजाब। रंगला पंजाब का मतलब गुरओं के सपनों का पंजाब, शहीदों के सपनों का पंजाब, लेखकों-कवियों की रचनाओं का पंजाब। नेल्सन मंडेला के एक कथन का जिक्र करते हुए मान ने कहा कि नेता वह होता है जो जनता के सुख के समय पीछे और दुख के समय आगे खड़ा रहता है। हमें भी अपनी खुशी त्याग कर जनता की खुशी के लिए काम करना है।

Kejriwal’s advice to MLAs –

Will tolerate everything but not corruption

 

-We have to work tirelessly to continue to win the hearts of the people of Punjab – Arvind Kejriwal

 

-All MLAs have to work as a team under the leadership of Bhagwant Mann – Arvind Kejriwal

 

-Bhagwant Mann will give ministers targets, they have to achieve or they’ll be replaced – Arvind Kejriwal

 

-Use people’s mandate for the benefit of the people – Bhagwant Mann

 

-All MLAs should open offices in their constituencies, listen to people with love and solve their issues without discrimination – Bhagwant Mann

 

-This is a race and our touch line is ‘Rangla Punjab’ – Bhagwant Mann

 

-Notification regarding 25,000 jobs will be issued in 25 days – Bhagwant Mann

 

-Do not recommend anyone for a job, it hurts the rights of the deserving people – Bhagwant Mann

 

Chandigarh, March 20

 

After the cabinet expansion of the Aam Aadmi Party (AAP) government in Punjab, AAP national convener and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, Punjab Chief Minister Bhagwant Mann and the party’s Punjab affairs co-in-charge Raghav Chadha, on Sunday, held a meeting with all their MLAs of Punjab. Kejriwal attended the meeting through video conferencing and addressed the MLAs and explained the party’s objectives and working methods.

 

Addressing the AAP MLAs, Kejriwal said that after winning elections in four states, BJP’s new Chief Ministers haven’t taken oath, let alone any work of the people. Our Bhagwant Mann saheb became the Chief Minister and has also taken many historic decisions for the people. CM Mann has done tremendous work for the people of Punjab in the last three days. In his first cabinet meeting, 25000 government jobs have been announced for the youth of Punjab, this has raised hope among the people.

 

Kejriwal said that I am not congratulating all my MLAs and ministers of Punjab, I am wishing them all the best, so that they can serve the public with full dedication and can live up to the expectations of the people. On many senior MLAs not becoming ministers in the cabinet expansion, Kejriwal said that those MLAs who are not given ministries, should not underestimate themselves. They are all special to me. The people of Punjab have elected 92 diamonds of the Aam Aadmi Party and sent them to the assembly. Do such good work for the people of your constituency that the people themselves would give you love and prestige.

 

Kejriwal said that all the MLAs-Ministers have to work as a team under the leadership of Chief Minister Bhagwant Mann. The Chief Minister will give work targets to all the ministers. Everyone has to achieve those targets. If a minister repeatedly fails to meet his target, he will be replaced. Kejriwal said that instead of staying in Chandigarh, all the MLAs should go to villages and mohallas of their constituencies with AAP workers and leaders of their community. Listen to people’s problems and work for them. I stand with you as an elder brother and will always be your guide.

 

Giving advice to all the MLAs and Ministers, he said that the most important thing for us is to work honestly. I will tolerate everything, but I will not tolerate corruption and theft of public money. Kejriwal said that the people of Punjab have given us historical majority to work, not to earn money. People have chosen us after being fed up with the theft and corruption of Congress-Akali leaders. We have to work honestly so that people always choose us. Do not do anything that will upset the public.

 

Instructing the MLAs to stay away from transfer-posting of police officers, Kejriwal said that they must go to the DC office to get people’s work done, but not for transfer-posting. If anyone did this, strict action would be taken against him. If any officer does not work, or does not listen to you, then report it to the Chief Minister. The Chief Minister will take action or do transferring. In the previous government, there was there was rampant corruption in transfer-posting. We have to eliminate it and make the system right and corruption free. If any MLA-Minister did not fulfill his target, then he will get more chance to do the work, but if he does corruption then there will be no second chances.

 

Kejriwal adviced MLAs to not misbehave with the police-administration, government teachers and employees. Treat everyone with love. These government teachers brought education revolution in Delhi. Now you have the power of the pen. Therefore, not by intimidation, by using the power of the pen, remove the disturbances of the police-administration. We have to work together with these government employees and change the system by creating a fear-free and corruption-free environment.

 

Addressing the AAP MLAs, the Chief Minister of Punjab, Bhagwant Mann said that we have to use the huge majority given to us by the people of Punjab for the betterment of the people.  People have chosen us to work. The people of Punjab were fed up with the corruption and mafia rule of Congress-SAD-BJP. That’s why the big stalwarts of the rival parties were defeated by the people and our ordinary candidates won with a thumping majority. We have to understand the meaning of this victory and work for the people and take Punjab on the path of progress.

 

CM Mann said that people have made me the Chief Minister and handed over a green pen to solve their issues. We have used that green pen on the very first day itself to remove the problems of unemployed youth. In future also, this pen will be used for the livelihood and comfort of the people. We will issue the notification of 25000 government jobs which we have announced in our first cabinet meeting within 25 days. Appealing to all the MLAs, Mann said that do not recommend anyone wrongly for the job, it takes away the rights of the deserving youth. There may be thousands of qualified people who you do not have access to, but who do have the qualifications for the job. Our government was formed to protect the rights of the people, not to take them away.

 

Mann said that people have high expectations from us, so treat everyone with love, do not misbehave with anyone. People of all sections have voted for us, be it farmers, youth, traders, lawyers or government employees. Everyone came together to form the government of Aam Aadmi Party. So listen to people without discrimination and solve their problems.

 

Mann warned the MLAs that the performance of AAP MLAs in Delhi is surveyed. All the MLAs whose survey report comes negative, their tickets are cut. In the Delhi Assembly elections held in 2020, the tickets of 22 such MLAs were cut. Such surveys will also be conducted about the work of the MLAs in Punjab. So all MLAs should open a permanent office in their constituency and be present there. Listen to people’s problems and try to solve them on time. Whatever time you give to people to meet, in any case be there at that time. Understand the value of your own time and also respect people’s time. If you want to confirm your seat next time, then simply do your job and do people’s work. Always stay in your constituency and listen to the problems of the people.

 

Mann said that our target is to win the race and touch point of this race means Rangla Punjab.  Rangala Punjab means Punjab of Gurus’ Dreams, Punjab of Martyrs’ Dreams, Punjab of Writers-Poets. Referring to a statement by Nelson Mandela, Mann said that a leader is one who stands behind in times of public happiness and ahead in times of sorrow. We should also put the happiness of people ahead of our own.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!