कमलदीप सैनी बने राष्ट्रीय सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन के उपाध्यक्ष
कमलदीप सैनी बने राष्ट्रीय सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन के उपाध्यक्ष
चंडीगढ़/खरड़ / रूपनगर (
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन कमलदीप सैनी को मुंबई में एक समारोह में राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन का उपाध्यक्ष चुना गया।
उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय स्तर के संगठन की वार्षिक आम बैठक आज मुंबई में हुई। इस दौरान सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कमलदीप सिंह इस संगठन का उपाध्यक्ष चुना।
यह राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन राष्ट्रीय स्तर पर कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों का एक उच्च स्तरीय निकाय है। फेडरेशन की स्थापना 1960 में हुई थी और यह बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 के तहत संचालित होता है। वर्तमान में इसमें 16 बैंक सदस्य हैं।
यह फेडरेशन केंद्र सरकार और अन्य विदेशी सहकारी समितियों के साथ नियमित चर्चा करती है और पूरे भारत में सहकारी संस्थाओं से संबंधित मामले उठाती रहती है। श्री कमलदीप सैनी के इस फेडरेशन का उपाध्यक्ष बनने से उनके व्यापक सहकारी क्षेत्र के तजुर्बे का फायदा फेडरेशन को सीधे रूप से मिलेगा और फेडरेशन के लिए नई बुलंदियां प्राप्त करने के मार्ग खुलेंगे।
मौजूदा समय मैं यह नियुक्ति और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि भारत सरकार ने केंद्र सरकार में एक नया विभाग बनाया है जिसके मंत्री गृह मंत्री श्री अमित शाह जो सहकारिता मंत्री भी हैं, को बनाया गया है। इस नए विभाग की स्थापना के साथ, विशेष रूप से पंजाब के साथ-साथ भारत के अन्य हिस्सों के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए यह फेडरेशन और भी नए मील के पत्थर तय करेगी।