इंद्रेश कुमार ने भेंट की ऑर्गेनिक रंग और स्वदेशी थैलियां
कोरोना वैक्सीन से मोदी सरकार ने विश्व को जीने की नई दिशा दी : इंद्रेश कुमार
जालंधर ,28 मार्च ()- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार कुमार ने देशवासियों को राजनीतिक दलों, जातियों, लिंग, धर्मो और रंगों को बांटने वालों से बचने की अपील करते हुए कहा कि सभी भारत वासियों को होली के त्यौहार पर एकजुट रहने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार , खुशबू खूबसूरती, प्यार और रोशनी का प्रतीक होता है। कलाम जन कल्याण समिति की ओर से भेंट की ऑर्गेनिक रंगो और स्वदेशी थैलियां वितरित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमें स्वदेशी की आदत को अपनाना पड़ेगा । स्वदेशी को अपना कर ही हम आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर सकते हैं। । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान झूठा राग अलाप रहा है कि कश्मीर बिना पाकिस्तान अधूरा है तो हमें पाकिस्तान को इसका उत्तर यह कहते हुए देना चाहिए कि लाहौर ,कराची, ननकाना साहिब और करतारपुर के बिना भारत अधूरा है। यह स्थान हमारे हैं और हमें मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन और चीन के उत्पादों का बहिष्कार करना देश हित में है इसलिए हमें चीनी वायरस कोरोना और चीनी उत्पादन का बहिष्कार करके चीनी उत्पादन की होली जलाने चाहिए। इंद्रेश कुमार ने कोरोना काल में देश की मोदी सरकार द्वारा निभाई भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मोदी की मेहनत से ही इस आपदा को अवसर में बदला गया। आज भारत कोरोणा की वैक्सीन तैयार करके पूरे विश्व को जिंदगी की नई दिशा प्रदान करने लगा है। भारत में बनी वैक्सीन की आपूर्ति 73 देशों में की जा रही है यह भारत के लिए गर्व की बात है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमें नफरत और भेदभाव मिटा कर आपस में मिलजुल कर रहने की प्रतिज्ञा करते हुए देश में अमन शांति का संदेश देते भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर बढ़ना चाहिए।