*अवैध माइनिंग : किसान कृष्ण सिंह से 5 किलो रेत, टोकरी, कस्सी और 100 रुपए कैश बरामद,पर्चा दर्ज*
अवैध माइनिंग को लेकर पंजाब पुलिस ने एक किसान के खिलाफ करवाई की है पुलिस की और से किसान कृष्ण सिंह पर अवैध खनन को लेकर पर्चा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी कृष्ण सिंह से 5 किलो रेत, टोकरी, कस्सी और 100 रुपए कैश बरामद हुए हैं। ए.एस.आई. सतनाम दास ने अपने बयानों में कहा कि वहां पर अवैध माइनिंग हो रही थी। उन्होंने कृष्ण सिंह से 5 किलो रेत, कस्सी, टोकरी व 100 रुपए कैश मिले हैं। पुलिस ने बताया कि 5 किलो रेता उन्होंने अपने कब्जे में ले ली है।
दूसरी तरफ किसान का कहना है कि वह अपने खेत की जमीन को बराबर करने की कोशिश कर रहा था जिसके चलते उसने वहां कस्सी, टोकरी से जगह की खुदाई करके मिट्टी-रेता वहां से उठा कर साइड पर निकाल कर रख दी। किसान कृष्ण सिंह ने कहा कि उसकी पड़ोसी की जगह भी साथ में लगती थी जो उसकी जमीन से नीचे थी जिसे वह बराबर कर रहा था। उसने कहा कि अगर उसने अवैध माइनिंग करनी थी उसके पास ट्रैक्टर-ट्राली भी होना जरूरी था जो उस समय पुलिस को उसके पास से नहीं मिली। उसने कहा कि पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाने ले आई है और उस पर नाजायज केस दर्ज किया गया है।