अमृतसर की जगह अगर अंबरसर लिख दिया तो कैसे हो सकती है भावनाएं आहात: हाईकोर्ट
वी.आर. अंबरसर की याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस भेज मांगा जवाब
हाईकोर्ट में एक बेहद ही दिलचस्प मामला पहुंचा है, यह मामला अमृतसर के वी.आर. अंबरसर मॉल से जुड़ा है। अमृतसर के वी.आर. अंबरसर मॉल के नाम में अमृतसर की जगह अम्बरसर लिखे जाने के खिलाफ आई एक शिकायत पर अमृतसर के डी.सी. ने वी.आर. अंबरसर को अपना नाम ठीक करने का जो नोटिस भेजा है। उसके खिलाफ वी.आर. अंबरसर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर हाईकोर्ट ने डी.सी. के नोटिस पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार को नोटिस भेज इस पर जवाब देने को कहा है।
हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई कर पूछा कि कैसे अमृतसर की जगह पर अंबरसर शब्द के इस्तेमाल से भावनाएं आहात हो सकती है। Alena Ventures Pvt Ltd. कंपनी वी.आर. अंबरसर को चला रही है, उसी ने डी.सी. के नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है और कहा है कि आम तौर पर लोग अमृतसर को अंबरसर कहते हैं। अमृतसर के एक बाजार का नाम भी अंबरसर मार्किट हैं। यही पर अम्बरसरियां दी हट्टी है और यहां की बडियों को लोग अम्बरसरी वडी कहते हैं। कई फिल्मों और गानों में भी अंबरसर शब्द का इस्तेमाल होता आया है। इसलिए उनके मॉल के नाम में अगर अंबरसर लिखा है तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
लेकिन डी.सी. ने एक शिकायत पर उन्हें नोटिस भेज दिया है कि वह अपना नाम ठीक करें। हाईकोर्ट ने इस नोटिस पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार को नोटिस भेज इस पर जवाब देने के आदेश दे दिए हैं।