मैंने 2-3 साल पहले ही बता दिया था कि बेहबल कलां और कोटकपूरा फायरिंग के पीछे बादल हैं: सिद्धू
कहा, बिना एस.आई.टी. और जाँच आयोग के रोजाना हजारों मामले सुलझा देती है पुलिस
अपनी ही सरकार से बागी चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर बेअदबी मामले में अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब पुलिस रोजाना बिना किसी एस.आई.टी. और जांच आयोग के ही हजारों मामले सुलझा देती है। मैं पहले ही कई बार यह खुलासा कर चूका हूँ कि बेहबल कलां और कोटकपूरा गोली कांड में बादलों की भूमिका है। 2018 -2019 में सुक्खी रंधावा के साथ मैंने जो इंसाफ की मांग की थी, उस मांग को अब मैं फिर दोहरा रहा हूँ।
सिद्धू ने अपने इस ट्वीट में यही कहने की कोशिश की है कि जब पंजाब पुलिस रोजाना हजारों मामले बिना किसी एस.आई.टी. और जांच आयोग के ही सुलझा देती है तो इस में इतना कुछ करने की जरुरत नहीं थी। पंजाब पुलिस इन मामलों की जांच के लिए काफी थी और वह तो पिछले दो तीन सालों से लगातार इन दोनों गोलीकांड में बादलों की भूमिका के बारे में बताते रहे हैं।