एच.आर.सी.टी. और कोरोना टेस्ट के रेट्स पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में समान किया जाएं: हाईकोर्ट
आई.सी.यू. कंट्रोल रूम्स बनाये जानें जिससे आई.सी.यू. में भर्ती मरीजों के परिवारों को मिले उनकी पूरी जानकारी
कोरोना को लेकर हाईकोर्ट ने जो संज्ञान लिया हुआ है उस पर वीरवार को हाईकोर्ट ने अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को आदेश दे दिए हैं कि इन सभी राज्यों में कोरोना टेस्ट चाहे आर.ए.टी. टेस्ट हो या आर.टी.-पी.सी.आर. टेस्ट हो या फिर एच.आर.टी.सी. स्केन इन सभी के एक रेट्स तय किए जाएं। फ़िलहाल इन सभी के रेट्स इन तीनों राज्यों में अलग-अलग हैं अब इनके रेट्स एक सामान किए जाएं।
हाईकोर्ट ने अब आई.सी.यू. कंट्रोल रूम्स बनाए जाने के भी पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि आई.सी.यू. में भर्ती मरीजों के परिवारों को पता नहीं चल पता है कि उनके मरीज की क्या स्थिति है, ऐसे में इन कंट्रोल रूम्स ने उनके मरीजों की स्थिति की पूरी जानकारी मिल जाएगी और वह अपने मरीजों के संपर्क में रह सकेंगे। हाईकोर्ट ने कोरोना वारियर्स की सेवाओं की तारीफ की है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि ऐसे हालातों में जिन्होंने अपनी ड्यूटी में कोताही की है उनकी भी पूरी जानकारों नोडल एजेंसी को दी जाए।
ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट ने तीनों राज्यों को इसकी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखे जाने के आदेश दे दिए हैं। पंजाब सरकार ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से कुछ और वेंटिलेटर्स की मांग की है, जिस पर केंद्र सरकार तत्काल इन्हे पंजाब को भेजे जाने पर सहमति दे दी है।