प्रेमी जोड़े ने घर से भाग की थी शादी, शादी से नाराज लड़की के परिवार ने कर दी अपनी ही बेटी की हत्या
पुलिस ने सौंपी हाईकोर्ट में रिपोर्ट, बताया मृतका के पिता और उसके अन्य रिशतेदार किए जा चुके गिरफ्तार
अमृतसर में ऑनर किलिंग का मामला
अमृतसर में अपनी ही बेटी की ऑनर किलिंग के आरोपी पिता और उसके भाई के साथ सात में से पांच आरोपियों को हत्या, अपहरण सहित कई अन्य धाराओं के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, वहीं लड़की की मां और उसका एक और भाई अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आए हैं।
यह जानकारी इस मामले की जांच के लिए गठित एस.आई.टी. के हेड अमृतसर के एस.एस.पी. (पी.बी.आई. एंड ऑपरेशंस) शैलेंदर सिंह ने हाईकोर्ट में इस मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंपते हुए दी है। काबिलेगौर है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है, जिसमे लड़की द्वारा अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक लड़के से शादी करने के बाद उसके ही माता-पिता, भाईयों और रिशतेदारों ने बेहद ही क्रूरता पूर्ण तरीके से लड़की की हत्या कर दी थी। मृतक लड़की के पति ने ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी पत्नी को उसके परिवारवालों से छुड़वाए जाने की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेशों पर जब पुलिस ने जांच की तो यह पूरा मामला सामने आया। अब लड़की की हत्या के आरोपी पिता उसके एक भाई सहित इस हत्या में शामिल रिश्तेदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की ने पिछले महीने फरवरी में अपने ही गांव के एक लड़के से घर से भाग कर शादी कर ली थी। दोनों ने सुरक्षा मांगी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिल पाई। इसके बाद दोनों गांव पहुंचे तो लड़की के परिवारवाले लड़की को कुछ दिन के लिए अपने साथ ले गए। कुछ दिनों बाद अपनी पत्नी से संपर्क नहीं होने पर लड़के ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। हाईकोर्ट के आदेशों पर हुई जांच के बाद हाईकोर्ट को पुलिस ने बताया कि लड़की की उसके ही परिवार वालों ने हत्या कर दी और हत्या के बाद उसके शव को जला दिया था दो को छोड़ कर सभी आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं।