बिक्रमजीत मजीठिया की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट कल फिर करेगा सुनवाई
बिक्रमजीत मजीठिया की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट कल फिर करेगा सुनवाई
एनडीपीएस मामले में फंसे अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट की जस्टिस लीजा गिल कल एक बार फिर सुनवाई करेंगी।
30 दिसंबर को भी मजीठिया की अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। तब मजीठिया के वकीलों द्वारा ही सुनवाई स्थगित करने की मांग की गई थी और कहा गया था कि इस केस में मजीठिया की तरफ से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने पेश होना था, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए वे पेश नहीं हो पाए है।
दूसरी ओर पंजाब सरकार ने भी इस केस को हाई प्रोफाईल केस मानते हुए मुकुल रोहतगी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट पी चिदंबरम को पेश करने का निर्णय लिया है। अब कल यह तय हो जाएगा कि इस केस में मजीठिया को हाईकोर्ट से कोई राहत मिलती है या नहीं।