डेरा के वाइस चेयरमैन डॉ पृथ्वी राज नैन से पूछताछ करनी है तो डेरे में उसके पास जाकर ही करे एस.आई.टी.
डेरा के वाइस चेयरमैन डॉ पृथ्वी राज नैन से पूछताछ करनी है तो डेरे में उसके पास जाकर ही करे एस.आई.टी.
हाईकोर्ट ने एस.आई.टी. को दिए आदेश
बेअदबी मामले में अभी तक एस.आई.टी. ने डेरा सच्चा-सौदा के वाइस चेयरमैन डॉ पृथ्वी राज नैन से जो भी पूछताछ करनी है वह डेरे में उसके पास ही जाकर की जाए। हाई कोर्ट ने वीरवार को सुनवाई करते हुए एस.आई.टी. को यह आदेश दे दिए हैं।
सर्कार की तरफ से एडवोकेट जनरल पटवालिया ने साफ़ किया की नैन को इस मामले में फ़िलहाल गवाह के रूप में भी पूछतछ करनी है, केस का रिकॉर्ड काफी बड़ा है इसलिए नैन को एस.आई.टी. के सामने पेश होना होगा। इस पर नैन की तरफ से उनके वकील ने कहा की नैन की आयु अब 71 साल की है और सी.आर.पी.सी. के अनुसार 65 साल से अधिक आयु वाले किसी भी व्यक्ति से उसके पास जाकर ही पूछताछ की जा सकती है। इस पर हाईकोर्ट ने एस.आई.टी. को नैन के पास जाकर ही उनसे पूछताछ करने के आदेश दे दिए हैं और सुनवाई अगले मंगलवार तक स्थगित कर दी है।