हाईकोर्ट की रोक के बावजूद बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे डालने बंद नहीं हुए, लुधियाना पुलिस कमिश्नर को नोटिस
बुलेट मोटर-साइकिल के मॉडिफाई साइलेंसर के पटाखे बजाने पर हाईकोर्ट ने दो सालों से रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद यह अभी तक बंद नहीं हुए हैं और हर-गली मोहल्ले में ऐसे बुलेट सवार मिल जाते हैं जो अपने बाइक से पटाखे बजा रहे हैं, खासतौर पर लुधियाना में तो ऐसे बुलेट सवार खुले-आम यह सब कर रहे हैं।
अब इसको लेकर लुधियाना के रोहित सभरवाल कि हाईकोर्ट में दाखिल एक याचिका पर हाईकोर्ट ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को कंटेम्प्ट नोटिस जारी कर जवाब तालाब कर लिया है। रोहित सभरवाल ने हाईकोर्ट को बताया है कि sound pollution को लेकर 22 जुलाई 2019 को सुनाए एक फैसले में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को आदेश दिए थे कि वह उन बाइक सवारों पर कारवाई करें जो अपने बाइक मॉडिफाई साइलेंसर लगा कर sound pollution कर रहे हैं। हाईकोर्ट के इन आदेशों के दो सालों के बाद भी इस पर अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है और पुलिस के सामने ही यह सब हो रहा है। यह सीधे तौर पर हाईकोर्ट के आदेशों की कंटेम्प्ट है। इसीलिए इसके दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई किए जाने की हाईकोर्ट से मांग की गई है।