हाईकोर्ट ने डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम-रहीम को नोटिस भेज मांगा जवाब
हाईकोर्ट ने डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम-रहीम को नोटिस भेज मांगा जवाब
डेरे में साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले की जल्द सुनवाई की सी.बी.आई. ने की है मांग
डेरा सच्चा-सौदा में साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले की जल्द सुनवाई किए जाने की सी.बी.आई. ने हाईकोर्ट से मांग की है। हाईकोर्ट ने सी.बी.आई. की इस अर्जी पर डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम-रहीम को 3 मई के लिए नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दे दिए हैं।
सी.बी.आई. ने अपनी अर्जी में कहा है इस मामले की आखिरी बार सुनवाई दिसंबर 2019 में हुई थी। सी.बी.आई. ने 2019 में हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर पंचकूला सी.बी.आई. के उस आदेश को रद्द करने की हाईकोर्ट से मांग की थी, जिसमे सी.बी.आई. कोर्ट ने इस केस की केस डायरी डेरा मुखी को दिए जाने के आदेश दिए थे। इस मामले में हाईकोर्ट ने डेरा मुखी को तब नोटिस जारी किया था और सी.बी.आई. कोर्ट को आदेश दिए थे कि वह इस केस की सुनवाई हाईकोर्ट में सी.बी.आई. की इस अर्जी पर अगली सुनवाई के बाद तय करे।
सी.बी.आई. ने हाईकोर्ट में अब अर्जी दाखिल कर कहा है कि हाईकोर्ट में इस केस की सुनवाई अंतिम बार 19 दिसंबर 2019 को हुई थी, उसके बाद इस बाद की सुनवाई 31 मार्च 2020 तक मुल्तवी कर दी गई थी। उसके बाद हाईकोर्ट में इस केस की सुनवाई लगातार स्थगित होती जा रही है और इसी के तहत सी.बी.आई. कोर्ट भी इस केस की सुनवाई नहीं कर रहा है। इसलिए अब सी.बी.आई. ने इस केस की जल्द से जल्द सुनवाई किए जाने की हाईकोर्ट से मांग की है। जिस पर हाईकोर्ट ने डेरा मुखी गुरमीत राम-रहीम को नोटिस भेज 3 मई तक जवाब देने के आदेश दे दिए हैं।